5 साल में 9,000% रिटर्न: कोलाब प्लेटफॉर्म लिमिटेड बना निवेशकों का पसंदीदा शेयर

शेयर बाजार में रिटर्न हमेशा निश्चित नहीं होते और निवेशकों की आमदनी या घाटा कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे वैश्विक आर्थिक हालात और कंपनी के फंडामेंटल। हाल ही में, वैश्विक व्यापार पर लगाए गए टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय तनाव के बावजूद कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो लगातार बढ़त पर बने हुए हैं।

इनमें से एक प्रमुख स्टॉक है कोलाब प्लेटफॉर्म लिमिटेड, जिसने पिछले 5 वर्षों में अपने निवेशकों को करीब 8,957.80% का बंपर रिटर्न दिया। बीते कारोबारी दिन, सेंसेक्स 355.97 अंक की तेजी के साथ 81,904.70 पर बंद हुआ। इसी दौरान कोलाब प्लेटफॉर्म के शेयर 2% बढ़कर 98.73 रुपये पर बंद हुए। यह स्टॉक लगातार 60 दिनों से तेजी पर है।

कोलाब प्लेटफॉर्म लिमिटेड भारतीय टेक और डिजिटल क्षेत्र की कंपनी है, जो स्पोर्ट्स, गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स पर फोकस करती है। इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी और पहले इसे जेएसजी लीजिंग लिमिटेड कहा जाता था। कंपनी का लक्ष्य लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से एथलीट्स, टीमों और फैंस के लिए स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को मजबूत करना है। इसके खास ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म www.colabesports.in के जरिए कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते ई-स्पोर्ट्स मार्केट में अपनी पहचान बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here