‘बलिदान भुला दिया गया’, शुभम की पत्नी ने भारत-पाक मुकाबले पर जताई नाराज़गी

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताई है। परिवार का कहना है कि आतंकियों की गोली से बेटे को खोने के बाद अब पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना हमले में जान गंवाने वालों के बलिदान का अपमान है।

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने इस मैच को “देश विरोधी” करार देते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने कुछ ही महीनों में उनके पति के बलिदान को भुला दिया। पिता संजय द्विवेदी ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि जिस देश के आतंकियों ने धर्म पूछकर बेटे की जान ली, उसी से क्रिकेट खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है।

चाचा मनोज द्विवेदी ने अपील की कि देश के नागरिक इस मुकाबले का बहिष्कार करें, ताकि सरकार और क्रिकेट बोर्ड को जनता की भावनाओं का एहसास हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here