ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने फिलिस्तीनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अहमद शाहरूर को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उनके इजराइल सरकार के साथ कंपनी के समझौते के विरोध के कारण हुई। शाहरूर ने “प्रोजेक्ट निम्बस” की आलोचना की थी, जो इजराइल को एआई और डेटा सेंटर जैसी सेवाएं प्रदान करता है।
अमेज़न का कहना है कि शाहरूर ने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया, जबकि शाहरूर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय में विरोध जताने का अधिकार इस्तेमाल किया।
शाहरूर पिछले तीन सालों से अमेज़न की व्होल फूड्स डिवीजन के सिएटल ऑफिस में काम कर रहे थे। उन्होंने प्रोजेक्ट निम्बस के खिलाफ स्लैक चैनल और पत्र के माध्यम से विरोध जताया था।
कंपनी ने नोटिस में कहा कि शाहरूर के कई पोस्ट कंपनी के आंतरिक नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं। प्रोजेक्ट निम्बस 2021 में गूगल की मदद से शुरू हुआ था और इजराइल को एआई और डेटा सुविधाएं देता है।
शाहरूर ने कहा कि अमेज़न फिलिस्तीनियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा, फ्रांस के एक कर्मचारी को भी सोशल मीडिया पर इजराइल की आलोचना करने पर नौकरी से निकाला गया। अमेज़न के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी किसी भी भेदभावपूर्ण या धमकी भरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करती।
पहले माइक्रोसॉफ्ट में भी ऐसे विरोध के कारण चार कर्मचारियों को निकाला गया था, जो इजराइल को दी जा रही मदद का विरोध कर रहे थे।