11 साल पहले पिंकी ने अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर मुकेश पुजारी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया था। यह रिश्ता शुरू में ठीक चल रहा था, लेकिन हाल ही में मुकेश को शक होने लगा कि पिंकी किसी अन्य युवक से संपर्क में है। सोशल मीडिया पर पिंकी की सक्रियता और रील बनाना भी मुकेश को नागवार गुजरी। यही विवाद खून तक पहुंच गया।
मुकेश पुजारी की पत्नी और दो बेटे हैं। मुकेश जिला अस्पताल में एंबुलेंस चलाता है और कई अधिकारियों के वाहन भी संभालता है। पिंकी भभूतावाला बाग में अपना मकान लेकर रहती थी और मुकेश ने उसके लिए ब्यूटी पार्लर भी खुलवाया था।
घटना वाली रात करीब एक बजे मुकेश ने पिंकी को फोन कर बाहर बुलाया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे बढ़कर हत्या में बदल गई। पिछले समय से उनके संबंधों में खटास थी, और सोशल मीडिया पर पिंकी की सक्रियता ने मुकेश के शक को और बढ़ा दिया।