बरेली में दिशा पाटनी के घर गोलीबारी, फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर शुक्रवार तड़के पिस्टल से फायरिंग की घटना हुई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छत और दीवारों पर लगे गोली के निशानों की जांच की। शुरुआती जांच में पता चला है कि फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल विदेशी थी और एक ही बार में कई राउंड फायर कर सकती थी। दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, मां और बहन घर में मौजूद थे।

पिता जगदीश पाटनी ने कहा कि फायरिंग विदेशी पिस्टल से की गई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार की धमकी या फिरौती का मामला सामने नहीं आया है। फायरिंग में इस्तेमाल 9 एमएम के खोखे बरामद किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

घटना के बाद परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई। डीएम और एसएसपी ने तुरंत सुरक्षा के लिए एक दीवान, तीन सिपाही और दो गनर तैनात किए। परिवार को जल्द ही शस्त्र लाइसेंस मिलने की संभावना है।

इस मामले की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग के कथित सदस्यों वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण ने ली है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उनकी लोकेशन का पता लगा रही हैं। यह आरोपी वर्तमान में देश से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना से पहले खुशबू पाटनी, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं, ने कुछ विवादित बयान दिए थे, जिन्हें लेकर इस फायरिंग की वजह बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here