मराठा आरक्षण विवाद: संजय राउत ने फडणवीस से की संवाद की अपील

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर बढ़ती असंतोष और तनाव ने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की कि वे मराठा और ओबीसी समुदाय के नेताओं से बातचीत करें और आरक्षण को लेकर उत्पन्न असंतोष को कम करें। राउत ने कहा कि इस विवाद की वजह से राज्य में आत्महत्याओं की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने 2 सितंबर को एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत मराठा समुदाय के योग्य सदस्य कुनबी जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कदम से ओबीसी समुदाय में असंतोष फैल गया है, क्योंकि मराठा भी ओबीसी आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे।

इस विवाद ने तब और ध्यान खींचा जब कथित तौर पर लातूर जिले के 35 वर्षीय भरत कराड ने इस मामले की चिंता के कारण आत्महत्या कर ली। इस घटना पर राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री को मराठवाड़ा में प्रेस वार्ता करके आरक्षण विवाद से जुड़ी जनता की चिंताओं को सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वार्ता में मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे और ओबीसी नेता व एनसीपी मंत्री छगन भुजबल को शामिल करना आवश्यक है।

शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के गठबंधन पर राउत ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर असंतुष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है और यह गठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उल्लेखनीय है कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) मिलकर महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here