दिल्ली: ताज होटल के बाद अब मैक्स हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली में पांच सितारा ताज पैलेस होटल के बाद शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची और अस्पताल परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को हाई कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।

दिल्ली में समय-समय पर स्कूलों और सरकारी संस्थानों को ई-मेल के जरिए बम धमकी मिलती रही है। जांच में अधिकांश धमकियां झूठी पाई गई हैं।

पूर्व में अदालतों को भी फर्जी बम के मेल मिले हैं:

  • 15 फरवरी 2024: दिल्ली हाई कोर्ट में बम धमकी मिली, जिसे जांच में झूठा पाया गया।
  • 16 अप्रैल 2025: द्वारका जिला अदालत में बम होने की सूचना मिली, अदालत खाली कराकर जांच की गई।
  • 1 मई 2025: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सरकार को बम धमकी से संबंधित सभी संसाधनों की जानकारी देने का निर्देश दिया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं। इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमेटी स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) शामिल हैं।

जुलाई में मात्र चार दिनों में 50 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली थी। 17 जुलाई को पुलिस ने एक 12 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को ई-मेल से धमकी दी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन हर मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here