हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं की मौत की घटना पर गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि न केवल इस हादसे बल्कि भविष्य में होने वाली सभी रोडवेज बस दुर्घटनाओं की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।
मंत्री विज ने बताया कि राज्य में रोडवेज बस हादसों की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी। इस समिति में परिवहन विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ और पुलिस विभाग के जांच अधिकारी दोनों शामिल होंगे। विज ने कहा कि जांच का उद्देश्य यह तय करना होगा कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस चालक है या ट्रैक्टर चालक, ताकि दोषी पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यवस्था न केवल हादसों में जवाबदेही तय करने में सहायक होगी बल्कि सार्वजनिक परिवहन को और अधिक जिम्मेदार व सुरक्षित बनाएगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सिरसा के ऐलनाबाद क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है।