मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई। भीड़ और गर्मी के बीच वे चक्कर खाकर गिर पड़े, जिसके बाद तत्काल उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति अब स्थिर है।
शनिवार सुबह से ही आठनेर नगर में कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों में खंडेलवाल के स्वागत को लेकर खासा उत्साह था। गुनखेड़ और मांडवी जोड़ पर आयोजित कार्यक्रम विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य समारोह बस स्टैंड पर हुआ, जहां फूलों की वर्षा, आतिशबाजी और DJ की धुनों के बीच उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसी दौरान भीड़भाड़ और गर्म मौसम के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई।
कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि थकान और गर्मी के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई।
हालांकि स्वास्थ्य स्थिर होने पर हेमंत खंडेलवाल ने दोबारा कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की इच्छा जताई। उन्होंने अंबा देवी मंदिर और राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाद में कई संगठनों द्वारा आयोजित स्वागत समारोहों में भी शामिल हुए।
बीएमओ आठनेर, डॉ. सचिन आहतकर ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया था और अब उनकी हालत पूरी तरह सामान्य है।