नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कर्की को शुभकामनाएँ दीं। शनिवार को इंफाल में आयोजित एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि कर्की की नियुक्ति महिला सशक्तिकरण का प्रेरक उदाहरण है। मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के रिश्ते साझा इतिहास, संस्कृति और आस्था पर आधारित हैं और भारत इस बदलाव के दौर में नेपाल के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की ओर से सुशीला कर्की को बधाई देता हूँ। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में नेपाल शांति, स्थिरता और विकास की ओर अग्रसर होगा।”
कर्की ने संभाली बागडोर
शुक्रवार रात सुशीला कर्की ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। उनकी नियुक्ति से राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति समाप्त हुई। इससे पहले, सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ हुए बड़े जनआंदोलन के चलते केपी शर्मा ओली की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था।
राष्ट्रपति पौडेल, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवाओं की बैठक के बाद कर्की को अंतरिम सरकार की कमान सौंपी गई।
मोदी ने नेपाल के नागरिकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कठिन दौर में भी लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच साफ-सफाई और विकास कार्य जारी रखे।
प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि भारत और नेपाल मिलकर आगे बढ़ेंगे और नई दिल्ली नेपाल की लोकतांत्रिक यात्रा और स्थिरता में हर कदम पर सहयोग देगा।