उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29,709 है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 है। 24 घंटे में कोविड से 278 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में कल 2,14,977 टेस्ट किए गए। ये जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आज से प्रदेश में 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 18 जनपदों में विस्तारित कर दिया गया है। इससे पहले यह 7 जनपदों में चल रहा था। अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है। 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।
इसके पहले रविवार का दिन प्रदेश के लिए राहत भरा रहा। नए मरीजों की संख्या कमी आई तो ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया। रविवार को कुल 23333 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले। साथ ही 34636 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। कुल 296 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। अप्रैल में कोरोनो के अधिकतम मरीज मिलने के बाद से 09 मई तक लगभग 77 हजार संक्रमित मरीज कम हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार से कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों के लिए जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे। इसमें कोरोना से मुक्त होने के बाद मरीजों को जो दिक्कतें आ रही हैं, उसका इलाज होगा। पोस्ट कोविड केयर सेंटर पर एक फिजिशियन, एक मानसिक रोग विशेषज्ञ और एक फिजियोथेरेपिस्ट की ड्यूटी लगेगी।