जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार देर रात बदमाशों ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को गोलियों से भून डाला। दोनों भाई मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की।
मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) व्यवसायी थे। दोनों भाई शनिवार को मुंगरा बादशाहपुर आए थे और देर रात बाइक से वापस घर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे जब वे रामनगर के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
ग्रामीणों के अनुसार शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जहांगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।