एशिया कप 2025: श्रीलंका की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

पूर्व विजेता श्रीलंका ने एशिया कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार जीत से की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। पहले गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को केवल 139 रन पर रोक दिया और इसके बाद बल्लेबाजों ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

श्रीलंका की गेंदबाजी ने किया बांग्लादेश का हाल खराब
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पारी की शुरुआती गेंदों से ही दबदबा बना लिया। नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा ने लगातार दो ओवर मेडन फेंके और दोनों ओपनरों को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। शुरुआती 10 ओवरों में बांग्लादेश 53 रन तक ही पहुंच पाया और 5 विकेट गंवा बैठा। हालांकि, जाकेर अली (41*) और शमीम हुसैन (42*) ने नाबाद साझेदारी कर टीम को 139 तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए।

निसांका और मिशारा की ताबड़तोड़ साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही कुसल मेंडिस का विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद पथुम निसांका (50) और कामिल मिशारा (46*) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने 52 गेंदों में 95 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। निसांका ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जबकि मिशारा ने अंतिम समय तक नाबाद रहते हुए टीम को 15वें ओवर में जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here