मंसूरपुर। जनता इंटर कॉलेज लछेड़ा में वर्ष 1999 में दर्ज हुए एक पुराने मामले में कॉलेज के पूर्व लिपिक वीरेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तत्कालीन प्रधानाचार्य भूरी सिंह मान ने उस समय कॉलेज का अभिलेख गायब करने के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
विवाद के चलते वीरेंद्र सिंह को कुछ समय तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया गया था, लेकिन बाद में वे दोबारा कॉलेज में कार्यरत हो गए। वर्ष 2023 में वे सेवानिवृत्त हुए। इस बीच मुकदमे की सुनवाई लंबित रही और न तो गिरफ्तारी हुई और न ही कोई बड़ी कार्रवाई।
अब अदालत से वारंट जारी होने पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बागपत क्षेत्र से दबोच लिया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।