खतौली। रक्षाबंधन पर्व के बाद नगर में गोगा जाहरवीर म्हाड़ी पर आयोजित श्रावणी छड़ियान मेले में शनिवार शाम को अचानक झूलों को बंद कर दिया गया। मेले का संचालन करने वाले ठेकेदार राकेश कुमार ने झूले रोक दिए और पूरे मेले की लाइटें बंद कर दीं।
ठेकेदार ने बताया कि कुछ लोग उन्हें और झूले संचालकों को परेशान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर झूलों के बारे में भ्रामक प्रचार किए जाने के कारण वह मानसिक तनाव में हैं। इस संबंध में ठेकेदार ने एसडीएम को शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
नगर के सभासद असद खान, अमित चौधरी और सभासद पति अब्दुल सत्तार ने कहा कि मेले में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। एसडीएम राजकुमार भारती ने बताया कि झूलों का तकनीकी मुआयना दो बार टेक्नीशियन से कराया गया और सभी झूले सुरक्षित पाए गए।