जम्मू-कश्मीर। माता वैष्णो देवी की यात्रा पर मौसम की वजह से फिर से रोक लग गई है। 26 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन के बाद यात्रा बंद हो गई थी और इसे 14 सितंबर से शुरू करने की योजना थी, लेकिन शनिवार शाम को हुई बारिश के कारण श्री माता देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया। बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से अगले आदेश तक प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया है।
यात्रा स्थगित होने से कटड़ा में श्रद्धालु और व्यापारिक प्रतिष्ठान दोनों निराश हैं। देशभर से भक्तों ने यात्रा की तैयारी शुरू कर दी थी और लगभग 1,000 श्रद्धालु शनिवार को कटड़ा पहुंचे। दुकानदारों ने बताया कि करीब 20 दिन दुकानें बंद रहने से आर्थिक नुकसान हुआ है। होटल मालिकों ने भी साफ-सफाई और तैयारियों में समय लगाया था, लेकिन यात्रा स्थगित होने की खबर से सभी निराश हुए।
श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम को देखते हुए यात्रा को रोकने का निर्णय लिया। आगामी 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र में यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक यात्रा कब शुरू होगी, इसका इंतजार सभी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु कटड़ा में पहुंचकर यात्रा स्थगित होने की सूचना से निराश दिखाई दिए।