मरीजों के लिए राहत: एम्स ने लॉन्च की ‘दिशा’ ऐप

दिल्ली। एम्स ने अपने मरीजों और उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल ऐप “दिशा” लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अस्पताल परिसर में ओपीडी, लैब, फार्मेसी और अन्य केंद्रों तक जाने के रास्ते आसानी से खोजे जा सकते हैं। अब मरीजों को विभिन्न स्थानों की तलाश में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दिलचस्प बात यह है कि यह स्वदेशी ऐप इंटरनेट के बिना भी काम करता है और बेसमेंट पार्किंग, लिफ्ट सहित पूरे परिसर में नेविगेशन की सुविधा देता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस ऐप का उद्घाटन किया। ऐप का इस्तेमाल अस्पताल के कर्मचारी और आगंतुक दोनों कर सकेंगे।

एम्स के अनुसार, अस्पताल परिसर बड़ा होने के कारण रास्ता खोजने में अक्सर कठिनाई होती है। इस ऐप के जरिए मरीज समय पर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकेंगे और रास्ता ढूंढने में होने वाले तनाव से बचेंगे। ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐप पर विभागों के कार्य समय और बंद होने की जानकारी भी उपलब्ध होगी। लाइव हीटमैप के माध्यम से भीड़ प्रबंधन की स्थिति भी देखी जा सकेगी। एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने कहा कि यह ऐप मरीज-केंद्रित सेवाओं में एआई और आईओटी तकनीक का उपयोग करने के एम्स के दृष्टिकोण का हिस्सा है। एम्स मीडिया सेल प्रमुख डॉ. रीमा दादा ने बताया कि अस्पताल में 56 विभाग हैं और ऐप की मदद से मरीज आसानी से एक सेंटर से दूसरे सेंटर तक पहुंच सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here