दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पहले से ही माहौल तनावपूर्ण है। पिछले कई सालों में दोनों टीमों के बीच खेलते समय विवाद, टकराव और विरोध कई बार देखने को मिल चुके हैं, लेकिन इस बार का माहौल सदी में शायद दूसरी बार ही इस तरह का है। पहलगाम आतंकी हमले और चार दिन की जंग के बाद, इस एशिया कप मुकाबले को लेकर विरोध और बॉयकॉट की आवाजें तेज हैं।
टीमों की स्थिति और प्रदर्शन
हालांकि विरोध के बावजूद, दोनों टीम मैदान पर उतर रही हैं। भारत की टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी और नए खिलाड़ियों के बावजूद अपनी मजबूती बरकरार रखी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम पिछले वर्ल्ड कप में हार के बाद लगातार उतार-चढ़ाव का सामना कर रही है।
टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों ने पहले मैच में जीत दर्ज की है। भारत ने अपने पहले मैच में UAE को केवल 57 रन पर ढेर किया और 27 गेंदों में लक्ष्य पूरा कर 9 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को 93 रन से हराया। हालांकि, ओमान जैसी टीम के खिलाफ भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी में कमजोरियाँ दिखाई दीं, जिससे जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या जैसे भारतीय गेंदबाजों के सामने प्रदर्शन की संभावना अधिक है।
टी20 में भारत का पलड़ा भारी
टी20 मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में रहा है। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच के बाद से 13 मुकाबलों में भारत ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को केवल 3 बार जीत मिली है। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को एशिया कप 2022 में हराया था।
प्लेइंग इलेवन और रणनीति पर नजर
भारत और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में समान रणनीति अपनाई थी। दोनों ने एक प्रमुख तेज गेंदबाज को शामिल किया और दूसरे को ऑलराउंडर ने संभालने की भूमिका दी। अब देखना होगा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भी यही रणनीति अपनाई जाएगी।
टिकट बिक्री और विरोध
मैच से जुड़ी राजनीतिक और सामाजिक विरोध की वजह से भारत में कई लोग मुकाबला देखने के खिलाफ हैं। सोशल मीडिया पर भी कई हस्तियों ने इस मैच को देखने से इंकार किया है। दुबई में आयोजकों को टिकट बिक्री में भी समस्या आई है। मुकाबले के दो दिन पहले तक केवल आधी टिकटें बिक सकीं, जिसका कारण बॉयकॉट के साथ-साथ टिकटों की कीमतें बताई जा रही हैं। इससे स्टेडियम में कुछ सीटें खाली रह सकती हैं।