समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उनका इलाज लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले सीतापुर जिला कारागार में पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया. 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनका बेटे अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.