कनाडा गैंगवार में दो पंजाबी युवकों की गोली मारकर हत्या

कनाडा में दो अलग-अलग वारदातों में दो पंजाबी युवकों की मौत हो गई। पहली घटना लैंग्ली, बीसी में हुई जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय तरन पंधेर के रूप में हुई है। तरन को लैंग्ली, बीसी में टैक्सी में जाते समय निशाना बनाया गया। लैंग्ली पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने गोलीबारी की खबरों पर कार्रवाई की और उन्हें एक व्यक्ति गंभीर हालत में मिला। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

घटना के आधे घंटे बाद, सरे में 13250 ब्लॉक और 64 ए एवेन्यू में एक वाहन जलता हुआ पाया गया, जिसके तरन पंधेर के हत्यारों से संबंधित होने का अनुमान है। इलाके के सुखी ढेसी ने कहा कि गिरोह के आपसी संघर्ष का मामला है। दूसरी ओर, बर्नबाई में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जिसकी पहचान 34 वर्षीय शाहेब अब्बासी के रूप में हुई है और इस मामले की जांच भी बीसी पुलिस द्वारा की जा रही है। गोलीबारी बर्नबाई में चल रहे गिरोह संघर्ष का परिणाम हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here