घर पर हमले के बाद दिशा पाटनी ने साझा किया पहला पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों किसी फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि अपने गृहनगर बरेली में हुई गोलीबारी की वजह से चर्चा में हैं। शुक्रवार सुबह सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित उनके घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी और उनके परिवार व प्रशंसकों को गहरी चिंता में डाल दिया।

दिशा ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क फैशन वीक से अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में वह इंटरनेशनल ब्रांड के स्प्रिंग कलेक्शन 2026 के लिए डिजाइनर वेरोनिका लियोनी के ब्लैक बैकलेस गाउन में नजर आईं।

घटना के बाद उनके पिता जगदीश पाटनी ने कहा कि परिवार बेहद डरा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों ने देसी नहीं बल्कि विदेशी हथियारों से फायरिंग की थी। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एसएसपी और एडीजी स्तर के अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं।

इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर ली है। उन्होंने लिखा कि यह कदम धार्मिक भावनाओं के अपमान की वजह से उठाया गया है और इसे सिर्फ “ट्रेलर” बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में धर्म या संतों के खिलाफ टिप्पणी की गई तो परिणाम और गंभीर होंगे। हालांकि पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर सकी है।

यह घटना पहली बार नहीं है जब किसी बड़े फिल्मी सितारे को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले सलमान खान और कपिल शर्मा जैसे नामचीन कलाकार भी गैंगस्टरों की धमकियों और फायरिंग की घटनाओं का सामना कर चुके हैं। दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई वारदात ने एक बार फिर फिल्मी सितारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here