प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग ज़िले के मंगलदोई में 6,300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर-पूर्व भारत के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भारत रत्न भूपेन हजारिका का अपमान करने का आरोप लगाया।
“विकसित भारत में पूर्वोत्तर की भूमिका अहम”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसमें पूर्वोत्तर की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर राज्यों की है। सड़क, रेल और हवाई संपर्क को लेकर केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है, जिससे क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुल रहा है।
कांग्रेस पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस मुझे चाहे जितनी गालियां दे ले, लेकिन जब किसी महान व्यक्ति का अपमान होता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” उन्होंने सवाल किया कि क्या भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का निर्णय सही था या नहीं।
आतंकवाद के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब देश आतंकवाद से जूझता रहा, जबकि आज भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर आतंकी ढांचे को ध्वस्त करती है। लेकिन कांग्रेस के नेता, सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं।
अवैध घुसपैठ पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने हमेशा वोट बैंक की राजनीति को प्राथमिकता दी है और घुसपैठ को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठिए भारत में बस जाएं और देश का भविष्य तय करें।
असम को विकास की बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री ने दरांग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल का शिलान्यास किया, जिन पर लगभग 570 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा उन्होंने 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 2.9 किलोमीटर लंबे नरेंगी-कुरुवा पुल और 4,530 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की नींव रखी।
बाद में, पीएम मोदी ने गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बांस आधारित एथेनॉल संयंत्र और 7,230 करोड़ रुपये की लागत वाले पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट का उद्घाटन किया। इस तरह असम को कुल 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफ़ा मिला।
शनिवार शाम असम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में भी हिस्सा लिया।