‘मैच दोस्तों से खेले जाते हैं, दुश्मनों से नहीं’- भारत-पाक मुकाबले पर बोले एस.टी. हसन

एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एस.टी. हसन ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई परिवार तबाह हो गए। ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ दोस्ताना मैच खेलना शहीदों और पीड़ित परिवारों की भावनाओं के साथ न्याय नहीं है।

सपा सांसद ने कहा कि सबको मालूम है आतंकवादी कहां से पनपते हैं। जो देश हमारे जवानों का खून बहा रहा है, उसके साथ खेल संबंध रखना उचित नहीं। उनका कहना था कि मैच हमेशा दोस्तों के साथ खेले जाते हैं, दुश्मनों के साथ नहीं।

डॉ. हसन ने सरकार से अपील की कि देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेला जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here