भारत-पाक मैच पर आप का विरोध, केंद्र सरकार के फैसले पर उठाए सवाल

भारत-पाकिस्तान संबंधों में जारी तनाव के बीच क्रिकेट मैच की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान के साथ मैच कराने पर क्यों अड़े हैं, जबकि पूरा देश इसका विरोध कर रहा है। उन्होंने यहां तक पूछा कि क्या यह फैसला ट्रंप के दबाव में लिया जा रहा है और आखिर प्रधानमंत्री अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के आगे कब तक झुकते रहेंगे।

रविवार को केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सौरभ भारद्वाज की पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। हर भारतीय इस पर आक्रोशित है।” वहीं, सौरभ भारद्वाज का कहना था कि “खून और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते।”

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब हमारे शहीदों का खून बहा है और परिवार उजड़े हैं, तो क्रिकेट का जुनून शहादत से बड़ा कैसे हो सकता है। उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान से मैच कराने की आखिर क्या मजबूरी है।

बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि पार्टी इस मैच का सख्त विरोध करती है। उनका आरोप था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अशोभनीय तस्वीरें डालते रहे हैं, जिनमें भारत की पीड़ा का मजाक बनाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों और पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here