मुजफ्फरनगर। गंगा खादर क्षेत्र में रेत निकाल रहे एक मजदूर पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मजदूर चंद्रबोस को मगरमच्छ पानी के भीतर खींचकर ले गया, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर में चंद्रबोस अपने साथियों के साथ भैंसा-बोगी लेकर रेत निकालने गया था। तभी अचानक पानी से निकले मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसे गहरे पानी में खींच ले गया।
साथियों ने शोर मचाते हुए बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, मगर पानी में उतरने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। इधर, परिजनों को सूचना मिलते ही वे भी मौके पर पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।