मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना में तीन नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यापारी नेमचंद वर्मा और उनके पोते शिवम को बंधक बना लाखों रुपए के जेवर लूट लिए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुढ़ाना के ईदगाह रोड निवासी नेमचंद वर्मा अपने पोते शिवम के साथ गांव अबिपुर स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। तभी रास्ते में ईख के खेत के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और खेत में बंधक बना दिया। बदमाशों ने लगभग 75 ग्राम सोने और ढाई किलो चांदी के आभूषण लूट लिए।
बदमाशों के चले जाने के बाद नेमचंद और शिवम ने शोर मचाया। ग्रामीणों की मदद से वे बंधनमुक्त हुए।
एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और लूट के पीछे लगे आरोपियों की तलाश में जुटी है।