बेटिंग ऐप 1xBet मामले में ईडी ने उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को किया तलब

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती मुश्किलों में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 1xBet सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। उर्वशी से पहले भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। अब उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होना है, जबकि मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को बुलाया गया है।

यह मामला पिछले साल से चल रहा है और अवैध सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने के आरोप में कई अन्य फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स भी जांच के दायरे में हैं। इसमें विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, राणा दग्गुबाती, सुरेश रैना, शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बेटिंग ऐप ने प्रचार पर 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे और इन सितारों पर इस प्रचार से जुड़े होने के आरोप हैं। ईडी अब एक बार फिर से उर्वशी रौतेला से पूछताछ करना चाहती है।

प्रोफेशनल फ्रंट पर, उर्वशी रौतेला इस साल दो फिल्मों में नजर आईं। जनवरी में वह ‘डाकू महाराज’ में दिखाई दीं और अप्रैल में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में भी लीड रोल में थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here