जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट ने रनवे टचडाउन के बाद दोबारा टेक-ऑफ किया

जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक सनसनीखेज घटना घटी, जब कोलकाता से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 रनवे पर उतरने के बाद अचानक दोबारा टेक-ऑफ कर गई। विमान में सवार 150 यात्री और क्रू मेंबर्स की सांसें थम गईं। लगभग 17 मिनट तक विमान हवा में मंडराता रहा और शाम 6:31 बजे सुरक्षित लैंडिंग कर सका। यह घटना तीन दिनों में दूसरी बार हुई है, जिसने हवाई सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तकनीकी कारणों से दोबारा टेक-ऑफ
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट ने कोलकाता से रविवार शाम 4:05 बजे उड़ान भरी थी और निर्धारित समय शाम 6:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी। लेकिन विमान 12 मिनट पहले, 6:13 बजे ही जयपुर एयरस्पेस में पहुंच गया। पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की और विमान रनवे पर टचडाउन भी हुआ, लेकिन तकनीकी कारणों से तुरंत दोबारा टेक-ऑफ करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों में डर का माहौल बन गया।

हवा में 17 मिनट मंडराता रहा विमान
दोबारा टेक-ऑफ के बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित ऊंचाई पर बनाए रखा और लैंडिंग का इंतजार किया। लगभग 17 मिनट तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। यात्रियों की चिंता बढ़ रही थी, लेकिन अंततः विमान शाम 6:31 बजे सुरक्षित उतर गया।

तीन दिन में दूसरी घटना
इससे पहले 11 सितंबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में भी यही स्थिति देखी गई थी, जब टचडाउन के बाद विमान को दोबारा टेक-ऑफ करना पड़ा। उस समय भी करीब 140 यात्रियों की जान खतरे में थी। लगातार दो घटनाओं ने जयपुर एयरपोर्ट की तकनीकी व्यवस्था और हवाई यातायात संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यात्रियों में भय और जांच के आदेश
इन घटनाओं ने यात्रियों में डर और चिंता पैदा कर दी है। नागरिक उड्डयन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और जांच के आदेश दिए हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here