अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो का दौरा और गाजा में इस्राइली हमले में 13 की मौत

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो रविवार को इस्राइल पहुंचे, उसी समय इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने उत्तरी गाजा में अपने हमले तेज कर दिए। इन हवाई हमलों में कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं और 13 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई। रुबियो ने दौरे से पहले कहा था कि वे इस्राइली अधिकारियों से गाजा में आगे की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे, खासकर पिछले हफ्ते कतर में हमास नेताओं पर हुए इस्राइली हमले के बाद, जिसने युद्धविराम प्रयासों को प्रभावित किया।

रुबियो का दो दिवसीय दौरा इस्राइल के लिए समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है, खासकर तब जब संयुक्त राष्ट्र में अगले हफ्ते फलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने पर बहस होने जा रही है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस मान्यता के सख्त खिलाफ हैं।

कतर पर हमले के बावजूद दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नेतन्याहू से नाराज हैं क्योंकि कतर में हुए हमले की जानकारी अमेरिका को पहले नहीं दी गई थी, फिर भी रुबियो इस्राइल दौरे पर हैं। रविवार को रुबियो और नेतन्याहू अपनी पत्नियों और अमेरिका के इस्राइल राजदूत माइक हक्काबी के साथ यरूशलम की पवित्र दीवार और आसपास की सुरंगों का दौरा करने गए। नेतन्याहू ने कहा कि यह दौरा इस्राइल-अमेरिका गठबंधन की मजबूती का प्रतीक है।

शुक्रवार को रुबियो और ट्रंप ने कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जिसमें इस्राइली हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा हुई। अमेरिका की यह दोहरी बैठकें दर्शाती हैं कि ट्रंप प्रशासन पश्चिम एशिया के प्रमुख सहयोगियों के साथ संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। इस हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और इसका असर इस्राइल-हमास संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई पर पड़ा है।

अरब और इस्लामी देशों की प्रतिक्रिया
उधर, रविवार को अरब और इस्लामी देशों के विदेश मंत्रियों ने दोहा में बैठक की, ताकि इस्राइली हमले पर साझा रुख तय किया जा सके। सोमवार को इन देशों के नेता कतर में शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं, नेतन्याहू और इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन सार अमेरिका से आए सांसदों को इस्राइल दौरे के दौरान राजनीतिक वार्ता के लिए संबोधित करेंगे।

गाजा में हवाई हमलों में और मौतें
रविवार को गाजा में हुए हवाई हमलों में 13 फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए। स्थानीय अस्पतालों के अनुसार शिफा अस्पताल के पास एक गाड़ी, गाजा सिटी के एक चौराहे और दीर अल-बलाह शहर में एक तंबू को निशाना बनाया गया। दीर अल-बलाह में छह लोगों की मौत हुई, जिसमें एक ही परिवार के माता-पिता, तीन बच्चे और बच्चों की चाची शामिल हैं। इस परिवार का हाल ही में गाजा सिटी से बेइत हनून स्थानांतरित हुआ था। कुछ इमारतों को गिराने से पहले लोगों को ऑनलाइन चेतावनी दी गई थी, लेकिन एक घंटे के भीतर हमला किया गया। इस्राइली सेना ने रविवार को गाजा सिटी में कई ऊंची इमारतें ध्वस्त कर दीं, लेकिन इन हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here