शाहपुर। क्षेत्र के गांव गोयला निवासी अंतरराष्ट्रीय पैरा तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान 21 से 29 सितंबर तक कोरिया में आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ज्योति ने बताया कि वर्तमान में वह हरियाणा के सोनीपत में चल रहे इंडिया कैंप में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से नाम कमाया है, और अब तक दो दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल सहित कई अन्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर 20 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच गोल्ड मेडल जीत चुकीं ज्योति बालियान ने 2021 में पैरा ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। उन्हें रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।