मखाना उद्योग को मिलेगा नया आयाम, पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय बोर्ड का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात दी है। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले उन्होंने यहां राष्ट्रीय मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मखाना और बिहार का गहरा रिश्ता है, और इस बोर्ड के गठन से किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी तथा इस खास फसल को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

पीएम मोदी की इस घोषणा से मखाना उत्पादक किसानों और कृषि विशेषज्ञों में उत्साह का माहौल है। उनका मानना है कि इस पहल से न केवल उनकी आय बढ़ेगी बल्कि मखाना उद्योग को नई दिशा भी मिलेगी। संभावना है कि प्रधानमंत्री सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद शीशाबाड़ी में आयोजित जनसभा में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।

किसानों का कहना है कि राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना से आधुनिक तकनीक, बेहतर बीज, उन्नत सिंचाई प्रणाली और फसल प्रबंधन के प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इससे उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। साथ ही, यह बोर्ड किसानों को सीधे बाजार से जोड़कर उन्हें उचित मूल्य दिलाने में मदद करेगा और बिचौलियों की भूमिका घटाएगा। इसके साथ ही मखाना की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे यह उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here