दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में गैंगस्टरों और उनके साथियों के खिलाफ बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 25 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। कार्रवाई में 25 टीमों के साथ करीब 380 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई लग्जरी गाड़ियां, जिनमें मर्सिडीज और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं, बरामद की गईं। इसके अलावा पुलिस को भारी मात्रा में नकदी मिली है। अब तक की कार्रवाई में 40 लाख रुपये से अधिक कैश, कीमती लग्जरी घड़ियां और कुछ हथियार जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टरों की संपत्ति और नेटवर्क की जांच जारी है तथा बरामद सामान की विस्तृत जांच की जा रही है।