पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या, कार्यालय से लाश बरामद

बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र स्थित जाहिदपुर कलां गांव में सोमवार सुबह पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की उनके कार्यालय में गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब उनके भाई बंटी चौधरी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने कार्यालय के अंदर विनोद चौधरी (50) को खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ा देखा। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।

घटनास्थल से मिले सुराग
सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार्यालय में चाकू और भोजन के बर्तन भी बरामद हुए, जिससे आशंका है कि यह वारदात रविवार रात की है।

कार्यालय के ऊपर अकेले रहते थे
परिजनों के अनुसार, विनोद चौधरी कार्यालय के ऊपर बने आवास में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी रजनी और दोनों बच्चे दिल्ली में रहते हैं। कार्यालय में नौकर अंकित भी साथ रहता था, लेकिन वह एक दिन पहले छुट्टी पर चला गया था।

राजनीति में सक्रिय थे
विनोद चौधरी वर्ष 2020-21 में भाजपा से खुर्जा ब्लॉक प्रमुख रहे। इससे पहले 2000 में उनकी पत्नी रजनी जेवर क्षेत्र से ब्लॉक प्रमुख बनी थीं। वर्ष 2007 में वे जिला पंचायत सदस्य भी रहे और लगातार राजनीति में सक्रिय थे। बताया जा रहा है कि वे आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की भी तैयारी कर रहे थे।

हत्या में परिचित पर शक
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि हत्या किसी परिचित ने की। रात में आरोपी ने चौधरी के साथ भोजन किया और बाद में वारदात को अंजाम देकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here