भारत-पाक मैच के दौरान मयूर विहार में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में छापा मारकर क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान चल रहे इस रैकेट से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) कॉल पर मिली सूचना के आधार पर की गई।

सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिल्ला गांव की गली नंबर 6 स्थित एक मकान में अवैध सट्टा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर लाल बाबू साहनी, जितेंद्र शर्मा, राजू शाह, दिलीप साहनी, हिमांशु रवि और मोहित को मौके से पकड़ा।

बरामद हुए कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
छापेमारी के दौरान पुलिस को तीन लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, एक जीएसएम कॉल पैचिंग डिवाइस, प्रिंटर, पांच कैलकुलेटर, स्टेशनरी सामान, 2720 रुपये नकद और एक एलईडी टीवी मिला। जांच में सामने आया कि लैपटॉप पर ऑनलाइन सट्टा वेबसाइटें खुली हुई थीं और टीवी पर लाइव मैच प्रसारित हो रहा था।

कॉल पैचिंग से होता था खेल
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कॉल पैचिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर एक साथ कई कॉल्स को मैनेज करते थे। इसके जरिए ग्राहक सीधे ऑपरेटर से जुड़ते थे और उन्हें मोबाइल के माध्यम से सट्टे की दरें बताई जाती थीं।

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और बरामद उपकरणों की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क की पहुंच कहां तक फैली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here