पटना में दरोगा और सिपाही भर्ती परीक्षा की जल्द तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रविवार को पटना कॉलेज से पैदल मार्च किया। सैकड़ों उम्मीदवार मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।
कोतवाली के पास बढ़ा तनाव
पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद अभ्यर्थी नहीं माने और कई उम्मीदवार कोतवाली थाने तक पहुंच गए। आगे बढ़ने की कोशिश पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज में कई घायल
लाठीचार्ज के दौरान पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को दौड़ाकर पीटते नजर आए। इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए, वहीं एक महिला का पैर टूट गया। घायल अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। बावजूद इसके उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही।