भारत-पाक मैच: हाथ न मिलाने पर पीसीबी ने आईसीसी से रेफरी हटाने की मांग की

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले को लेकर विवाद उठ गया है। 14 सितंबर को दुबई में खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC का दरवाजा खटखटाया। PCB ने ICC से अनुरोध किया है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तत्काल प्रभाव से एशिया कप से हटाया जाए।

PCB का आरोप है कि मैच रेफरी ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया और स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के नियमों को लागू करने में असफल रहे। बोर्ड का कहना है कि इस मामले में असली गलती मैच रेफरी की है।

इस शिकायत के बाद अब सभी की नजरें ICC पर हैं कि वह इस पर क्या कदम उठाता है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी ICC की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। राशिद लतीफ ने भारतीय खिलाड़ियों की हरकत पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी, जबकि बासित अली ने कहा कि ICC के प्रमुख भारतीय होने की वजह से पाकिस्तान टीम के साथ ऐसा व्यवहार केवल एशिया कप में ही नहीं, बल्कि अन्य ICC टूर्नामेंट में भी देखा जाएगा।

खेल की बात करें तो दुबई मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने भारत के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here