सिंभावली स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरपीएफ ने जांच की शुरू

न्यूजलपाईगुड़ी से मुरादाबाद होते हुए आनंदविहार जा रही (12523) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने सिंभावली स्टेशन के पास पथराव होने की जानकारी दी। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर घटना की लोकेशन और ट्रेन नंबर भी साझा किया, जिससे रेलवे कंट्रोल और आरपीएफ की टीम सतर्क हो गई।

आरपीएफ ने यात्रियों से लिखित शिकायत देने का आग्रह किया, लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने जांच शुरू की और स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली। कंपनी कमांडर ने बताया कि इस तरह की घटना की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मुरादाबाद मुख्यालय की ओर से भी सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि नहीं की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here