मणिपुर में फिर बढ़ा तनाव, चुराचांदपुर में कुकी नेता के घर में लगाई गई आग

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रविवार देर रात हिंसा भड़क गई जब कुकी समुदाय के दो बड़े नेताओं के घरों को निशाना बनाया गया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (KNO) के नेता कैल्विन ऐकेंथांग का घर आग की चपेट में आया। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और किसी हमले का मामला नहीं है।

इसी बीच, कुकी जो काउंसिल (KZC) और इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के प्रवक्ता गिंजा वुआलजोंग का घर भी खतरे में था, लेकिन स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों की समय पर मौजूदगी से वह सुरक्षित रहा।

हाल ही में 4 सितंबर को KNO और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (UPF) ने केंद्र सरकार के साथ सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस समझौते पर फिर से हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते में मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने, संवेदनशील इलाकों से संगठन के शिविर हटाने और राज्य में स्थायी शांति स्थापित करने के प्रयास शामिल हैं।

इसके अलावा, KZC ने नेशनल हाईवे-2 (NH-2) को लेकर फैले भ्रम को स्पष्ट किया। काउंसिल ने कहा कि हाईवे को पूरी तरह से खोलने या मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि सुरक्षा बलों के सहयोग से ही हाईवे पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करें।

KZC ने चेतावनी दी है कि मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच विवाद का समाधान होने तक कोई भी व्यक्ति दूसरे समुदाय के इलाकों में प्रवेश न करे। अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल मई से ही मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा चल रही है, जिसमें अब तक सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों विस्थापित हुए हैं। NH-2 राज्य की मुख्य जीवनरेखा है, जो मणिपुर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here