रेवाड़ी। झज्जर रोड स्थित बिजली निगम के अर्द्धशहरी उपमंडल कार्यालय में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया।
जांच के दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। कार्यालय में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जबकि बिजली कनेक्शन से जुड़ी कई फाइलें लंबित पाईं। इनमें कई फाइलें ओवरड्यू थीं, जो विभागीय लापरवाही को दर्शाती हैं।
सीएम उड़नदस्ते की टीम के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने उपस्थिति रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की जांच की। 25 में से सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें दो कनिष्ठ अभियंता, दो लाइनमैन, दो सहायक लाइनमैन और एक निम्न श्रेणी लिपिक शामिल हैं।
इसके अलावा, बिजली कनेक्शन से संबंधित 41 फाइलें ओवरड्यू पाई गईं, जिसके लिए तीन कनिष्ठ अभियंताओं को जिम्मेदार ठहराया गया। निरीक्षण के दौरान 64 फाइलें लंबित मिलीं। साथ ही, सीएम विंडो पर दर्ज 11 शिकायतें भी लंबित पाईं, जो विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं।
टीम ने लंबित कार्यों के लिए जिम्मेदार सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की फाइलें जब्त कर मुख्यालय भेज दीं। इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।