कानपुर: हॉस्टल में रेडियोलॉजी छात्रा ने की आत्महत्या, अवसाद और एंग्जाइटी की आशंका

कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र के रानीगंज इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एवी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली रेडियोलॉजी छात्रा पलक धर (18) ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वार्डन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला।

फर्रुखाबाद के रजीपुर गांव निवासी पलक धर एक साल से हॉस्टल में रहकर सीएसजेएमयू में रेडियोलॉजी की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पांडुनगर चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी ने बताया कि छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। रूम पार्टनर आराध्या मिश्रा ने कई बार कॉल और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद मेस संचालक को सूचना दी गई।

जांच में पता चला कि पलक को अवसाद और एंग्जाइटी की समस्या थी। उसकी छोटी बहन दीप्ति भी बिठूर में पढ़ाई कर रही है। काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है और पोस्टमॉर्टम परिजन के आने के बाद ही कराया जाएगा।

पलक की मौत की खबर मिलते ही उसके डॉक्टर पिता अर्धेदु कुमार धर और मां रेखा सदमे में आ गए। पिता खुद हृदय रोगी हैं और उन्हें परिवार के लोग संभालते नजर आए। मां पूरी तरह बेचैन थीं।

पलक के हॉस्टल साथी और रूम पार्टनर ने बताया कि वह पढ़ाई में होनहार थी और अवसाद के बावजूद कभी भी पढ़ाई में पीछे नहीं रही। उसका सपना चिकित्सा इमेजिंग के क्षेत्र में स्नातक डिग्री प्राप्त करना था।

काकादेव इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण अवसाद और एंग्जाइटी बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here