आईटीआर 2024-25 की आखिरी तारीख आज, पोर्टल पर एआईएस डाउनलोड में परेशानी

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की समयसीमा को पहले 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया था। आज ITR भरने की अंतिम तारीख है। हालांकि, पोर्टल पर भारी ट्रैफिक की वजह से कई टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को AIS (Annual Information Statement) डाउनलोड करने में दिक्कतें हो रही हैं।

आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह समस्या सभी के लिए समान नहीं है और कुछ उपयोगकर्ताओं को ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने सुझाव दिया है कि टैक्सपेयर्स स्पेसिफिक ब्राउज़र का उपयोग करें और ब्राउज़र कैश क्लियर करने जैसे स्टेप्स अपनाएं।

13 सितंबर 2025 को विभाग ने सोशल मीडिया पर यह भी स्पष्ट किया कि अब AIS को किसी थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाउनलोड नहीं किया जा सकता। AIS केवल ई-फाइलिंग पोर्टल (https://ais.insight.gov.in/complianceportal/ais) से डाउनलोड किया जा सकता है।

ET की रिपोर्ट में SK Patodia LLP के असोसिएट डायरेक्टर मिहिर तन्ना ने बताया कि कंप्लायंस पोर्टल से AIS डाउनलोड और ITR अपलोड करने के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्होंने Incognito Mode, ब्राउज़र कैश क्लियर करना, लैन-आधारित ईथरनेट कनेक्शन, और गूगल क्रोम एवं माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र जैसे विकल्प अपनाए। कुछ समय पर सुबह जल्दी या देर शाम प्रयास करने से सफलता मिली, लेकिन दिन में पोर्टल बार-बार काम करना बंद कर देता था।

टैक्सपेयर्स क्या कर सकते हैं:

  • माइक्रोसॉफ्ट एज (वर्जन 88+), गूगल क्रोम (88+), मोज़िला फायरफॉक्स (86+), या ओपेरा (66+) ब्राउज़र का उपयोग करें।
  • विंडोज 7 या नया वर्जन, लिनक्स या मैक ओएस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ब्राउज़र की कुकीज और साइट डेटा क्लियर करें।
  • हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी ईथरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें।

इन स्टेप्स का पालन करने से पोर्टल की दिक्कतें कम की जा सकती हैं और ITR फाइलिंग प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here