अगस्त में बेरोजगारी दर घटकर 5.1% पर, महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी

भारत की बेरोजगारी दर अगस्त 2025 में घटकर 5.1% पर आ गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब बेरोजगारी में गिरावट दर्ज की गई है। जून में यह दर 5.6% थी, जुलाई में घटकर 5.2% हुई और अब अगस्त में और नीचे आ गई है। यह जानकारी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा सोमवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) में दी गई।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों में बेरोजगारी दर अगस्त में घटकर 5.0% हो गई, जो अप्रैल 2025 के बाद सबसे निचला स्तर है। शहरी पुरुषों में बेरोजगारी जुलाई के 6.6% से घटकर अगस्त में 5.9% रही, जबकि ग्रामीण पुरुषों में यह 4.5% तक आ गई। ग्रामीण बेरोजगारी दर मई के 5.1% से लगातार घटते हुए अगस्त में 4.3% पर पहुंच गई।

महिलाओं की स्थिति में भी सुधार देखा गया है। महिलाओं का श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR) जून के 30.2% से बढ़कर अगस्त में 32.0% हो गया। ग्रामीण महिलाओं का WPR 33.6% से बढ़कर 35.9% और शहरी महिलाओं का 22.9% से बढ़कर 23.8% हो गया। इसी तरह महिलाओं की श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) जून के 32.0% से बढ़कर अगस्त में 33.7% हो गई। ग्रामीण महिलाओं में यह 35.2% से बढ़कर 37.4% और शहरी महिलाओं में 25.2% से बढ़कर 26.1% तक पहुंच गई।

कुल मिलाकर, श्रमिक जनसंख्या अनुपात जून के 51.2% से बढ़कर अगस्त में 52.2% हो गया, जबकि 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग की श्रम बल भागीदारी दर 54.2% से बढ़कर 55% रही। यह रिपोर्ट 3,76,839 व्यक्तियों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से 2,15,895 और शहरी क्षेत्र से 1,60,944 लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here