उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में प्रेमी युगल ने परिजनों की रोक-टोक से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और जांच शुरू कर दी है।
यह मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नदीम (22) और शाइमा खातून (19) एक ही जाति से थे और करीब एक साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों के संबंध की जानकारी परिजनों को हो गई थी। इसके चलते कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ और घरवालों ने उन्हें मिलने से सख्ती से रोक दिया।
प्रतिबंध से परेशान होकर रविवार रात शाइमा ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे।
इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह नदीम ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में परिवार उसे बसखारी स्थित एक अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी अजय प्रताप यादव ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।