जुनैद सिद्दिकी के उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एशिया कप में ओमान को 42 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए, जबकि जवाब में ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई। सिद्दिकी ने चार विकेट लिए, वहीं हैदर अली और मोहम्मद जवादुल्लाह को दो-दो और मोहम्मद रोहिद खान को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर गई, जबकि ओमान का सफर ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत कमजोर रही और उसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए। आमिर कलीम, कप्तान जतिंदर सिंह, वसीम अली और हमद मिर्जा जल्दी आउट हुए। इसके बाद आर्यन बिष्ट ने कुछ संभालने की कोशिश की, लेकिन 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओमान की पूरी टीम अंततः 130 रन पर ऑलआउट हो गई।
यूएई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन वसीम और शराफू ने पावरप्ले में गति बढ़ाई। छह ओवर के बाद बिना विकेट खोए 50 रन बन गए और पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी पूरी हुई। शराफू 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वसीम ने जोहेब के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई। वसीम ने 69 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे।
ओमान के लिए जितेन रामानंदी ने दो विकेट लिए, जबकि हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव को एक-एक सफलता मिली। यूएई की यह जीत उनके लिए टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।