मुज़फ्फरनगर: मायके वालों को नशीला पदार्थ खिला, प्रेमी संग भागी नवविवाहिता

मुज़फ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के खिलाफ गंभीर आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि युवती ने अपने मायके आने पर रात में परिवार को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और फिर प्रेमी के साथ घर से चार लाख रुपये के जेवर और तीस हजार की नकदी लेकर फरार हो गई।

पीड़ित परिवार ने युवती के प्रेमी कैफ और उसके परिजनों पर अपहरण और साजिश का आरोप लगाते हुए खालापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, युवती का मोहल्ले के ही कैफ नामक युवक से प्रेम संबंध था। इस रिश्ते का पता चलने के बाद परिजनों ने उसकी शादी 26 अगस्त को दूसरे युवक से कर दी थी। वह विवाह के बाद ससुराल चली गई थी।

आरोप है कि 12 सितंबर को युवती मायके आई और उसी रात परिजनों को चाय व खाने में नशीला पदार्थ मिला कर दे दिया। सभी के बेहोश होने पर वह घर से गायब हो गई। अगली सुबह होश आने पर परिवार को घटना की जानकारी हुई।

परिजनों का आरोप है कि कैफ ने अपनी परिवारिक मदद से युवती को बहला-फुसलाकर साथ ले गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here