तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर ठगी का केस दर्ज

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ दरभंगा में एक नया मामला दर्ज हुआ है। सोमवार को भाजपा नेता और मंत्री जीवेश मिश्र पर यूट्यूबर से मारपीट व अभद्रता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने के कुछ ही घंटे बाद अब सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला ने तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर ठगी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

वार्ड नंबर 7 की निवासी गुड़िया देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उन्हें “माई बहिन योजना” के तहत 2500 रुपये लाभ दिलाने का झांसा देकर फॉर्म भरवाया गया और इसके एवज में उनसे 200 रुपये वसूले गए। महिला का कहना है कि इस प्रक्रिया में उनका आधार नंबर, बैंक खाता और मोबाइल विवरण लिया गया, जिसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

महिला ने तेजस्वी यादव के अलावा राज्यसभा सदस्य संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी को इस कथित धोखाधड़ी का जिम्मेदार बताया है।

सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने पुष्टि की कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here