रेवाड़ी: हाईवे पर पलटे केमिकल टैंकर में लगी आग, कार सवार दो की मौत, दो घायल

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनीपुर चौक के पास मंगलवार तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां एक केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे रिसाव के चलते टैंकर में आग भड़क गई। आग तेजी से सड़क पर फैल गई और उसी दौरान गुजर रही एक कार इसकी चपेट में आ गई।

कार में सवार चार लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी 41 वर्षीय संजीव अग्रवाल और गाजियाबाद निवासी 54 वर्षीय अंशु मित्तल के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चारों व्यापारी गाजियाबाद से कार में सवार होकर राजस्थान के खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के समय संजीव अग्रवाल और अंशु मित्तल पिछली सीट पर बैठे थे। अचानक आग फैलने से उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए। वहीं, चालक और अगली सीट पर बैठे यात्री किसी तरह बाहर निकल आए, हालांकि वे गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। हादसे के चलते हाईवे पर सुबह तक लंबा जाम लगा रहा। इस बीच, टैंकर चालक और परिचालक घटनास्थल से फरार हो गए। बताया गया कि टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था।

तुराबनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजनीश बंसल ने बताया कि मृतक और घायल चारों व्यापारी गाजियाबाद के प्रसिद्ध तुराबनगर बाजार से थे और साप्ताहिक अवकाश होने के चलते खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके परिजन रेवाड़ी के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here