गोरखपुर: पशु तस्करों ने की नीट अभ्यर्थी की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी। अपराधियों ने उसके मुंह में गोली मारी और सिर को ईंट से कुचल दिया। हत्या के बाद शव को गांव से करीब चार किलोमीटर दूर फेंक दिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप सड़क जाम कर दी।

यह मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव का है। सोमवार रात लगभग 10 से 15 तस्कर तीन गाड़ियों से गांव में पहुंचे और दीपक के गोदाम का शटर तोड़ने लगे। उस समय दीपक का छोटा भाई पास के अपने ट्रेवल्स ऑफिस में मौजूद था। उसने तुरंत दीपक को सूचना दी। दीपक घर से स्कूटी पर गोदाम की ओर निकला, जो महज आधा किलोमीटर दूर था। इस बीच उसका भाई भी कुछ ग्रामीणों को लेकर वहां पहुंच गया।

तस्करों और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। तभी तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया और ले जाकर उसकी हत्या कर दी। कुछ घंटों बाद तलाश में निकले ग्रामीणों को दीपक का खून से सना शव मिला, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था।

हत्याकांड से भड़के ग्रामीणों ने तस्करों की एक गाड़ी में आग लगा दी और एक आरोपी को पकड़कर पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। झड़प में पुलिस अधिकारी भी चोटिल हो गए, जिनमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थानेदार शामिल हैं। पुलिस ने घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया और गाड़ी से दो-तीन मवेशी भी बरामद किए।

मंगलवार सुबह दीपक की मौत की खबर फैलते ही गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर भीड़ ने जाम लगा दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात करनी पड़ी। ग्रामीणों की मांग है कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here