मेघालय में मंगलवार को होने वाले कैबिनेट फेरबदल से पहले कुल 12 में से 8 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें वरिष्ठ नेता ए.एल. हेक, पॉल लिंगदोह और एंपरीन लिंगदोह भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस्तीफों का उद्देश्य कैबिनेट में नए चेहरों को जगह देना है।
मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राजभवन में राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर से मुलाकात कर मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे। अधिकारियों ने बताया कि नए मंत्रियों को मंगलवार शाम 5 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
इस्तीफा देने वाले आठ मंत्रियों में एनपीपी के एंपरीन लिंगदोह, कमिंगवन यमबोन, रक्कम ए संगमा और अबू ताहेर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और कर्मेन शायला, HSPDP के शाकलियार वारजरी, और भाजपा के ए.एल. हेक शामिल हैं।
नियमों के अनुसार, 60 सदस्यों वाली मेघालय विधानसभा में मुख्यमंत्री समेत कुल 12 से अधिक मंत्री नहीं हो सकते। एंपरीन लिंगदोह कृषि और कानून विभाग की मंत्री थीं, यमबोन सहकारिता, रक्कम ए संगमा शिक्षा, अबू ताहेर मंडल ऊर्जा, पॉल लिंगदोह पर्यटन, कर्मेन शायला राजस्व और आपदा प्रबंधन, शाकलियार वारजरी खेल मंत्रालय और ए.एल. हेक पशुपालन विभाग संभाल रहे थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, नए कैबिनेट में एनपीपी के वाइलाडमिकी शायला, सॉस्थेन्स सोहटन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी. शिरा, यूडीपी प्रमुख मेटबह लिंगदोह और पूर्व मंत्री लाहक्मेन रिंबुई शामिल हो सकते हैं। HSPDP के मेथोडियस डखार शाकलियार वारजरी की जगह लेंगे, जबकि भाजपा के सानबोर शुलाई ए.एल. हेक के स्थान पर मंत्री बनाए जाएंगे।
इस फेरबदल से सरकार में दलों के बीच संतुलन और प्रतिनिधित्व बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।