डूसू चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एबीवीपी-एनएसयूआई समर्थकों में भिड़ंत

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज में हिंसक झड़प देखने को मिली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एनएसयूआई के समर्थकों के बीच विवाद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जमा हुए कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया।

पीटीआई के अनुसार, किरोड़ीमल कॉलेज में एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों में झड़प उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एनएसयूआई उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने परिसर पहुंचे। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी ने पूर्वांचल क्षेत्र के छात्रों पर हमला कर कार्यक्रम में बाधा डाली। इस पर एबीवीपी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

एनएसयूआई ने कहा कि यह हिंसा एबीवीपी की उस हताशा को दर्शाती है, जो उन्हें एनएसयूआई को मिल रहे समर्थन से है। अजय राय ने छात्रों को एक वीडियो संदेश में आश्वासन दिया कि वे उनके साथ खड़े हैं और हिंसा उनके डर का प्रमाण है।

झड़प के बाद कॉलेज परिसर में पुलिस की अतिरिक्त टीम तैनात कर दी गई। डूसू चुनाव 18 सितंबर को होने वाले हैं, जबकि मतगणना 19 सितंबर को होगी।

एबीवीपी उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा नेता सक्रिय
डूसू चुनाव में एबीवीपी उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा नेता प्रचार में जुटे हैं। वह छात्रों के बीच उम्मीदवारों की तस्वीरें और घोषणापत्र लेकर पहुंच रहे हैं। मंडल स्तर पर टीम बनाई गई है, जो वहां रहने वाले छात्रों से संपर्क कर उन्हें एबीवीपी को वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सांसद योगेंद्र चांदोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here